बिजनौर के मोकेंद्र का था हसनपुर में मिला शव, मेडिकल स्टोर से दवा लेने को कहकर घर से निकला था युवक
परिजनों ने शिवाला कलां थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। बावनखेड़ी-चकौरी मार्ग पर खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर 14 मार्च को मिले युवक के शव की शिनाख्त बिजनौर जिले के थाना शिवाला कलां क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी 35 वर्षीय मोकेंद्र पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सीओ दीप कुमार पंत के मुताबिक 14 मार्च को थाना शिवाला कलां में मोकेंद्र के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि मोकेंद्र मेडिकल स्टोर से दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 14 मार्च को ही मोकेंद्र का शव बावनखेड़ी-चकौरी मार्ग पर खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते पर कूड़े में मिला था। इससे साफ है कि युवक की हत्या कर आरोपियों ने शव को यहां लाकर फेंक दिया था।
मृतक के हाथ पर ओम और एमके लिखा था। पास में ही खून पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया था। बताया जा रहा है कि मोकेंद्र के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। सूचना पाकर परिजन शव लेने मोर्चरी पहुंच गए।
ये भी पढे़ं : अमरोहा: युवक का शव मिलने से हड़कंप...हाथ पर लिखा है ओम और एमके