शाहजहांपुर: तीन हजार में तमंचा और पांच हजार में बेचता था बंदूक

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर में गश्त के दौरान बहगुल नदी पुल के पास पुलिस ने जंगल में अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी संख्या में शस्त्र और उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जैतीपुर …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर में गश्त के दौरान बहगुल नदी पुल के पास पुलिस ने जंगल में अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी संख्या में शस्त्र और उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जैतीपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सेहरावत ने बताया कि एसपी एस आनंद के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार रात टीम के साथ बहगुल नदी के उत्तर दिशा में जंगली पेड़ों के पीछे एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाते हुए दिखाई दिया। टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पटेलाल निवासी गांव किसान गौटिया बताया। उसके पाससे दो तमंचा 315 बोर, एक देसी बंदूक 12 बोर, तीन कारतूस, दो अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, एक लोहे की नाल, दो तमंचे की बट और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शस्त्र बनाकर ग्रामीण इलाकों में बेचता था। एक तमंचा तीन हजार और बंदूक पांच हजार रुपये तक की बिक जाती थी। वह काफी समय से यह काम कर रहा है। शस्त्र बनाकर बेचना उसका पेशा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल एसआई संजीव कुमार, एसआई विपिन कुमार, सिपाही गौरव तोमर, उज्जवल बालियान, विशाल अष्टवाल, नासिर खां आदि शामिल रहे।