मुरादाबाद : लूट का विरोध करने पर दोनों भाइयों को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार... तीन पर इनाम की घोषणा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के ह्रदयपुर स्थित फर्म में काम करने वाले रिजवान गुलफाम, परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। तभी देर रात करीब एक बजे के आसपास चार नकाबपोश बदमाश सीढ़ी लगाकर घर में घुस आए और तीनो भाइयों को जगाकर तमंचा और बन्दूक दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा, और घर में तलाशी लेने लगे। एक भाई रिजवान ने बदमाशो की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने उसके पेट में गोली मार दी थी। घटना के बाद भाई गुलफाम भी बदमाशों को पकड़ने लगा बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
रात के समय गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग जाग गए और अपने घरों से बाहर निकल आए थे। उधर बदमाश दोनो भाइयों को घायल करने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे। घटना के बाद सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गया था और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां रिजवान के पेट में गोली लगी होने के कारण उसे तत्काल हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि गुलफाम के बदमाशो ने तमंचे की बट सिर कई वार किए थे। जिससे वह घायल हो गया था।
घायल गुलफाम ने घटना की जानकारी मीडिया से साझा की थी। उसने बताया था की चार बदमाश घर में सीढ़ी लगाकर घुसे थे । सभी ने अपने मुह पर कपड़ा बांधा हुआ था वो नकाबपोश थे। जिससे की किसी की भी पहचान न हो पाए । इतना ही नहीं बदमाशों ने रिजवान के घर में घुसने से पहले आसपास मौजूद घरों के दरवाजे बहार से बंद कर दिए थे। सभी आरोपी घने कोहरे के बीच मकान की बराबर से बहने वाली नदी में डुबकी लगाकर घर में घुस आए थे। घटना 21 जनवरी की देर रात की थी।
एसएसपी ने इस मामले का खुलासा करने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया था। आज एसएसपी हेमराज मीना ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा, लुटे गए आभूषण और 6 हजार रुपए, कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की है।
एसएसपी ने बताया पकड़े गए दोनो आरोपी शातिर अपराधी हैं। इनमे से एक आरोपी पप्पू जाटव पुत्र विनोद थाना सैफनी जनपद रामपुर का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी आसिम अंसारी जामा मस्जिद थाना मुगलपुरा का रहने वाला है। जबकि घटना में शामिल तीन आरोपी गुलाम नबी पुत्र सनव्वर लालुवारा थाना सैफ़नी रामपुर के रहने वाले हैं। जियाउल पुत्र एजाज मुरादाबाद थाना कुंदरकी के रहने वाले हैं इनके तीसरे फरार आरोपी नावेद पुत्र वारिस हैं जो पुराना नलवाला थाना सैफ्नी रामपुर के रहने वाले हैं जो फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि यह पांचों आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी एक साथ मोटरसाइकिल पर सवार हुए जबकि दो स्कूटी पर सवार थे। इन्होंने गांव में पहुंचकर नदी किनारे बने मकान को निशाना बनाया जहां एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और दूसरे में असफल रहे और खुद को घिरता देख मौके से फरार हो गए थे। एसएसपी ने बताया कि यह सभी आरोपी मकान की बराबर से बहने वाली नदी में डुबकी लगाकर दीवार के रास्ते घर में घुसे थे। इन्हे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने कहा तीनों फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इनकी तलाश में है जल्द ही इन सभी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़े :- मुरादाबाद : एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े