Banda News: तिलक समारोह में अवैध कट्टे से हुई हर्ष फायरिंग; चार साल के मासूम को लगी गोली: मौत...

बांदा में हर्ष फायरिंग से चार साल के मासूम की मौत हो गई

Banda News: तिलक समारोह में अवैध कट्टे से हुई हर्ष फायरिंग; चार साल के मासूम को लगी गोली: मौत...

बांदा, अमृत विचार। मटौंध थाने से चंद कदम की दूरी पर चल रहे तिलक समारोह में तमंचे से की गई हर्ष फायरिंग में गोली मासूम के गले में जा धंसी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से समारोह स्थल पर अफरा तफरी मच गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। 

मटौंध थाना क्षेत्र के बैवे थोक निवासी लोकेद्र पुत्र सुरेद्र सिंह का शनिवार की रात तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तिलक में धर्मेद्र शुक्ला भी अपने परिवार के साथ शामिल होने गया था। तिलक चढ़ने के दौरान पड़ोसी प्रत्यूष शुक्ला ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दिया। गोली नजदीक खड़े शम्भू उर्फ शिवाय (4) पुत्र धर्मेंद्र शुक्ला के गले में जा धंसी। जिससे वह लहूलूहान होकर गिर पड़ा। 

घटना से समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल शम्भू को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शम्भू की हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। 

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। अचानक हुई इस घटना से मां रूपा समेत परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत हुई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मॉडल पूनम पांडेय पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा; फैलाई थी कैंसर से मौत की अफवाह...

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया