Kanpur News: अब कुछ करें तो दीदी मुकदमा लिखवा देना... माफी मांगते हुए किशोर का वीडियो वायरल

Kanpur News: अब कुछ करें तो दीदी मुकदमा लिखवा देना... माफी मांगते हुए किशोर का वीडियो वायरल

कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में तमंचा लगाकर युवती के पैर छुआए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा।

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी किशोर का वीडियो एक युवती के पैर छूकर माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद किशोर की ओर से नौबस्ता थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के मुताबिक बाईपास बस्ती निवासी एक युवक ने अपने साथियों के किशोर को जबरन आर्मपुर स्थित जंगल में ले गया, जहां पिटाई की। इसके बाद तमंचे के बल पर युवती के पैर छुलाकर माफी मंगवाई। हालांकि दोनो पक्षों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। 

यशोदा नगर एच ब्लॉक निवासी एक किशोर का शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। 31 सेकेंड के वायरल वीडियो में किशोर पैर छूकर एक युवती के माफी मांग रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि अगर हम अब कुछ करें तो दीदी मुकदमा लिखवा देना। वीडियो निहाल सोनकर नाम के युवक की आईडी से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद किशोर ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

किशोर ने बताया कि बीते गुरुवार को शाम चार बजे करीब 10 से 12 युवक उसे श्री राम चौक से जबर उठा कर अर्मापुर के जंगलों में ले गए, जहां उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद बाईपास बस्ती लाकर युवती से माफी मंगवाई। एसीपी नौबस्ता आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच कराई गई। जिसमें पता चला कि दोनो पक्ष परिचित है।

कुछ दिन पूर्व किशोर ने युवती संग अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह माफी मांग रहा है। अगवा करने व तमंचे के बल पर उठाने की बात बेबुनियाद है। किशोर ने बताया कि उसने बहकावे में आकर शिकायत कर दी। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Car Fire: जीटी रोड पर चलती कार बनी आग का गोला... दमकल ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें