काशीपुर: चचेरे भाईयों के साथ दबंगो ने की मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ व हवाई फायरिंग करने का भी आरोप

काशीपुर: चचेरे भाईयों के साथ दबंगो ने की मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ व हवाई फायरिंग करने का भी आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। चेचेरे भाईयों के साथ कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि युवकों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। मामले में पुलिस ने आठ नामजद सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आईटीआई थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम मुकन्दपुर निवासी उत्तम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह व इन्द्ररजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने बताया कि वह बीते बुधवार की दोपहर वह अपने ताऊ कुलदीप सिंह के घर पर आया था। तभी वहां पर अचानक से इमरान, शाहरूख, शेफू, डम्पी, सुल्तान, अतिक, अबरार, इरफान हाजी समेत अज्ञात 15-20 लड़के जबरत घर में घुस आये। यह सभी परमानन्दपुर, घोसीपुरा व सुल्तानपुर पट्टी के रहने वाले है।

आरोप है कि इन युवकों ने घर में जबरन घुसकर घर के बाहर खड़ी कार व दो डम्पर में तोड़फोड़ करते हुए शीशे तोड़ दिए। बाद में उक्त लोगों ने लाठी डंडो व धारदार हथियारों से उत्तम व इन्द्ररजीत को लाठी-डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही देशी तमंचे से मौके पर हवाई फायर भी किए। उत्तम सिंह की माता लक्ष्मी कौर और पिता कुलदीप सिंह बीच-बचाव में आए तो उनके भी चोटें आई। भीड़ जमा होने पर यह सभी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।