पीलीभीत: लाइन खींचते ही टूटकर गिरा सीमेंट पोल, गुणवत्ता पर उठे सवाल... अब पावर कॉरपोरेशन कराएगा जांच

पीलीभीत: लाइन खींचते ही टूटकर गिरा सीमेंट पोल, गुणवत्ता पर उठे सवाल... अब पावर कॉरपोरेशन कराएगा जांच

पूरनपुर, अमृत विचार: शेरपुरकलां में विद्युतीकरण कार्य को लेकर लाइन डाली जा रही थी। इस दौरान अचानक सीमेंट का बिजली पोल टूट गया। पोल गिरने से पास में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से बने पोल लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इसको लेकर खलबली मची रही।

तहसील क्षेत्र गांव शेरपुरकलां में रिवैम्पड योजना के तहत विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने जर्जर तार और बंच केबल भी बदली जा रही है, ताकि कोई हादसा न हो। सोमवार को गांव के मोहल्ला नवदिया के वार्ड नंबर तीन में सीमेंट के नए पोल लगाकर बंच केबल डाली जा रही थी।

अचानक सड़क किनारे लगाया गया सीमेंट का नया बिजली पोल टूटकर गिर गया। पास में ही बच्चे खेल रहे थे। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। नए बिजली पोल के टूटकर गिरने की जानकारी लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटिया सामग्री से बने बिजली पोल बनाने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार का घेराव किया और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर अन्य कर्मचारी भाग गए। देर तक काम बाधित रहा।

एक्सईएन प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी लगी है। गनीमत रही कोई घायल नहीं हुआ है। विद्युतीकरण के लिए लाए गए पोल की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अवैध कॉलोनियां घोषित होने के बाद ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, 25 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं...