बरेली: योगी सरकार के बजट को विपक्ष ने बताया निराशाजनक, सत्ता पक्ष ने सराहा

बरेली: योगी सरकार के बजट को विपक्ष ने बताया निराशाजनक, सत्ता पक्ष ने सराहा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानमंडल में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा 7 लाख 36 हजार, 437 करोड़ का ऐतिहासिक बजट कहा जा रहा है। इस दौरान सदन में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। 

इस बजट को लेकर माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जिसमें सरकार की तरफ से कई अहम योजनाओं की घोषणा की गई हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बजट में 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक की नई योजनाएं लाई गई हैं। साथ ही 3.46 फीसद राजकोषीय घाटा बताया है। 

वहीं इस बजट को लेकर बरेली में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। व्यापारी संजय आनंद ने योगी सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें बरेली के लिए भी कुछ खास होना चाहिए था। सरकार को भविष्य में कुछ बेहतर देना चाहिए। वहीं बरेली कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री डॉ. हृदयेश यादव ने योगी सरकार के बजट को लेकर कहा कि यह बजट नहीं बल्कि धोखा है। 

जिसमें युवाओं, किसानों और गरीबों के हित में कुछ भी नहीं है। इस बजट से सरकार ने जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने यूपी सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें युवाओं को रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया है। साथ ही किसानों को एक बार फिर सरकार से निराशा हाथ लगी है। 

वहीं आंवला बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने इस बजट को सभी वर्गों को लेकर ध्यान में रखकर लाई है। जो सभी के हित में लाभकारी साबित होगा। जबकि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आज पेश हुए यूपी के आम बजट में बरेली को नाथ कॉरिडोर और मंदिरों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जनपद को 75 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सब्जियों में आया उछाल, लहसुन 400 रुपये किलो तो मटर 40 के पार