बहराइच: अब नानपारा से मैलानी के लिए चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से बदलाव

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के आमान परिवर्तन के चलते 10 फरवरी से ट्रेन बंद हो जाएगी। ऐसे में मैलानी जाने वाली ट्रेनों का संचालन नानपारा जंक्शन से किया जायेगा। जिले के लोगों को मैलानी के लिए नानपारा से ट्रेन की यात्रा करनी होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच से नेपालगंज रेल लाइन का अमान परिवर्तन किया जायेगा। इसके लिए सरकार की ओर से पांच वर्ष पूर्व ही बजट जारी कर दिया गया था। सरकार की ओर से बजट जारी होते ही रेलवे ने अमान परिवर्तन का कार्य शुरू कर दिया है। अब 10 फरवरी से अमान परिवर्तन का कार्य रेलवे द्वारा करवाया जायेगा। इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है।
आमान परिवर्तन के चलते बहराइच से नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया है। वहीं बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन का संचालन नानपारा जंक्शन से किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को नानपारा से ही ट्रेन के लिए जाना पड़ेगा।
नानपारा से संचालित होगी ट्रेन
बहराइच से नेपालगंज रेल प्रखंड का अमान परिवर्तन कार्य 10 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए रूट पर ट्रेन का संचालन बंद किया गया है। अब मैलानी जाने वाले लोगों को नानपारा जंक्शन से ट्रेन मिलेगी..,पंकज कुमार सिंह पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे।