बरेली: पुलिस को शक, युवती की हत्या में सेक्स रैकेट का हो सकता है हाथ

सेक्स रैकेट चलाने वालों का अड्डा बन चुका है बड़ा बाईपास, रात भर खुलेआम चलती हैं गतिविधियां

बरेली: पुलिस को शक, युवती की हत्या में सेक्स रैकेट का हो सकता है हाथ

दिग्विजय मिश्रा/बरेली, अमृत विचार। पुलिस का शक है कि युवती की हत्या में सेक्स रैकेट चलाने वालों का हाथ हो सकता है। असल में पुलिस की ही अनदेखी से बड़ा बाईपास के आसपास का इलाका सेक्स वर्करों का अड्डा बन चुका है। हर शाम यहां कॉल गर्ल्स की बड़े पैमाने पर गतिविधियां शुरू हो जाती हैं और देर रात तक जारी रहती हैं। शहर के ही नहीं, आसपास के इलाकों से भी उनके ग्राहक यहां पहुंचते हैं। पुलिस की गश्ती टीमें भी यहीं मौजूद रहती हैं लेकिन सबकुछ अनदेखा कर देती हैं।

पुलिस यह भी मान रही है कि मारकर खेत में फेंकी गई युवती का संबंध अगर किसी सेक्स रैकेट से हुआ तो उसकी पहचान हो पाना भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ऐसी ज्यादातर युवतियां दूसरे राज्यों के अलावा नेपाल से आती हैं और उनका यहां सिर्फ दलालों से संपर्क रहता है। वही उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने तक का इंतजाम करते हैं। सेक्स रैकेट चलाने वाले उन्हें हर महीने की कीमत तय करने के बाद दूसरे राज्यों से लेकर आते हैं। उन्हें कहीं किसी स्पा सेंटर की आड़ में तो कहीं पुलिस की साठगांठ से इस्तेमाल किया जाता है। कई युवतियों को कुछ समय बाद सेक्स रैकेट चलाने वाले आपस में बदल भी लेते हैं ताकि उनके ग्राहकों को नई युवती के नाम से फंसाया जा सके।

शव पर मिली चादर किसी होटल की होने का संदेह, सीसीटीवी फुटेज भी चेक करेगी पुलिस
युवती के हाथ और पैर जिस चादर से बंधे हुए थे, पुलिस को संदेह है कि वह किसी होटल की है। यह तथ्य भी युवती के सेक्स रैकेट से जुड़े होने की तरफ इशारा कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मध्यमस्तर के होटलों की चादरों में उनका नाम नहीं होता है। युवती के हाथ-पैर जिस सफेद कपड़े की चादर से बंधे थे। वह चादर अक्सर होटलो में इस्तेमाल होते हैं। मध्यम क्लास के होटले में बिछने वाले चादरों पर होटल के नाम नहीं होते हैं। जिस चादर से शव बंधा हुआ था, उस पर बेल्सपन कंपनी का रैपर लगा था। आशंका है कि हत्या के पहले युवती को होटल में रोका गया था। पुलिस के मुताबिक वह घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करेगी। इसके अलावा होटलों में भी जांच की जाएगी। कर सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी।

कैंट इलाके में भी मिली थी युवती की लाश, शिनाख्त तक नहीं करा पाई पुलिस
पिछले 20 दिसंबर को भी एक 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या के बाद शव को कैंट इलाके के ठिरिया निजावत खां में एक आम के बाग में फेंक दिया गया था। पुलिस अब तक उस युवती की पहचान नहीं करा सकी है। इस मामले में भी पुलिस ने दावा किया था कि युवती की कहीं और हत्या कर कैंट इलाके में लाकर फेंका गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बड़ा बाइपास पर युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस