बरेली: बड़ा बाइपास पर युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: बरेली में कानून व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है। जिले में महीने भर के अंदर कई हत्याओं से सनसनी फैली हुई है। इस बीच आज सुबह सीबीगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात युवती का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद तुरंत ही थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी, सीओ, एसओजी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। साथ ही मृतक युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल, सीबीगंज थाना क्षेत्र के बड़े बाईपास पर परधौली चौराहे के पास सड़क किनारे आज सुबह करीब 25 वर्षीय एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके दोनों हाथ और पांव दुपट्टे से बंधे हुए थे। इससे कहीं और हत्या करके शव यहां लाकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं हत्या की सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम और एसपी सिटी राहुल भाटी के साथ ही सीओ, एसओजी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां युवती की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती की कहीं और हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। साथ ही आसपास के सभी जनपदों से पता किया जा रहा है की वहां पिछले दो दिनों में कोई गुमशुदगी दर्ज हुई है या नहीं।
यह भी पढ़ें-बरेली: एमएससी कृषि में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आज से पंजीकरण