बरेली: जर्जर पुलों से हादसे का डर, पूरे प्रदेश में सेफ्टी ऑडिट की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। दशकों पुराने पुल की हालत क्या है, क्या वहां से सुरक्षित सफर हो रहा है या हादसे का डर है, इसके लिए बरेली समेत पूरे प्रदेश में पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट होगा। इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी जिलों के अभियंताओं को पुराने पुलों का ऑडिट कराने के साथ जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पुराने पुलों की देखभाल न होने, भार क्षमता से अधिक यातायात और अत्यधिक समयावधि के कारण हादसे हो रहे हैं। जिसमें जान माल के नुकसान के साथ आवागमन बाधित होता है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जो पुल दशकों पहले बनाए गए हैं, उनमें भार क्षमता के आधार पर आवागमन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी कि जर्जर पुलों की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर सीधे तौर पर अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसई अभिनेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी तरह के पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। बताते हैं कि जिले में छोटे-बड़े करीब 220 पुल हैं। इनमें करीब 50 फीसदी ऐसे होंगे, जो कई दशक पुराने हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: खुलेआम सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे सांड, जिलाधिकारी के आदेश हवा-हवाई