बरेली: मुख्यमंत्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनता को दी बधाई, बदायूं जाते समय त्रिशूल एयरपोर्ट पर किया चेंजओवर

बरेली, अमृत विचार : बदायूं में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व जनसभा के लिए जाते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर किया। बदायूं जाने के लिए उनका हेलीकाॅप्टर करीब पौने दो बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान करीब पांच मिनट तक वह एयरपोर्ट पर रुके।
मेयर डाॅ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, वन मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, नवाबगंज विधायक एमपी आर्या, बिथरी चैनपुर विधायक डाॅ. राघवेंद्र शर्मा समेत अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इसके लिए सभी नेता, अधिकारी और प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। इसके अलावा कुछ और भी बातें हुईं। बदायूं से मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े चार बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान भी करीब पांच मिनट तक रुके। विधायकों से जिले का हाल पूछा फिर रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें - बरेली: अयोध्या के रामोत्सव में भजन प्रस्तुत करेंगी डॉ. हितु मिश्रा