Kanpur: निजी स्कूलों की जांच के लिए तैयारी शुरू, 9 टीमें होंगी तैनात, 5 साल में ड्रेस बदलने वाले स्कूलों पर करेंगी कार्रवाई
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। मनमानी करने वाले निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग सख्त होने जा रहा है। ऐसे निजी स्कूल जिन्होंने 5 सालों में अपने यहां ड्रेस बदली है उन्हें चिन्हित करने के आदेश हुए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग में 9 टीमें लगाई जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली पर नकेल के लिए मंगलवार को काम शुरू हो गया। शिक्षा अधिकारियों के नाम तय किए जाते रहे। यह अधिकारी 9 टीमों में बंटकर पूरे जिले में विवादित निजी स्कूलों की जांच करेंगे। बताया गया कि इस जांच में स्कूलों के अभिलेखों की सहायता से ड्रेस के रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से भी टीम बातचीत करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि निजी स्कूलों की जांच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।