बरेली: अयोध्या के रामोत्सव में भजन प्रस्तुत करेंगी डॉ. हितु मिश्रा
On

बरेली, अमृत विचार : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं संत कबीर अकादमी की ओर से 31 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामोत्सव- 24 में बरेली की गायिका डॉ. हितु मिश्रा को कबीर वाणी में भजन प्रस्तुति के लिए निमंत्रण मिला है। वह कार्यक्रम में कबीर के पदों को अलग- अलग राग और तालों में स्वरबद्ध कर गायन करेंगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मंडल में सिर्फ छह ट्रैवल्स एजेंसियां पंजीकृत, चल रहीं 200 से अधिक, कमिश्नर ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश