रायबरेली: स्कूल बस के चालक ने कक्षा तीन की छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने हिरासत में लिया

रायबरेली: स्कूल बस के चालक ने कक्षा तीन की छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने हिरासत में लिया
फाइल फोटो आरोपी ड्राइवर

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। थुलवासा चौकी क्षेत्र में एक निजी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल बस के ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार को छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के दौरान बस में अकेली छात्रा के साथ शारदा नहर के पास बस रोककर आरोपी ड्राइवर धीरेन्द्र यादव ने दुष्कर्म किया। 

छात्रा के मुताबिक आरोपी ड्राइवर आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता था। डर की वजह से वह किसी से कह नहीं पाती थी। बुधवार को छात्रा ने स्कूल आने से मना किया तो मां ने बहला-फुसलाकर पूछा, तो मासूम ने रोते-रोते पूरी बात बता दी। मामले की जानकारी होने पर छात्रा के पिता ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कोड़रा गांव निवासी बस ड्राइवर धीरेन्द्र यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है। कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर