सोना-चांदी के रेट एक, खरीदारी हुई स्थिर, बाजार में बड़ी लिवाली का इंतजार, बड़े निवेशक रुके

सोना-चांदी के रेट एक, खरीदारी हुई स्थिर, बाजार में बड़ी लिवाली का इंतजार, बड़े निवेशक रुके

कानपुर, अमृत विचार। सराफा बाजार में मंगलवार को सोना (10 ग्राम) और चांदी (किलो) के रेट बराबर पर गए।  बाजार के इस रुख का असर सराफा कारोबार पर पड़ा। बाजार में अस्थिरता के दौर के चलते बड़ी खरीदारी (बुलियन) रुक गई। मुस्लिमों की सहालग के असर से बाजार में चांदी के आभूषण की मांग बढ़ गई।   

सराफा बाजार में मंगलवार को दस ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट जीएसटी सहित 90,600 रुपये रहा। एक किलो चांदी की कीमत भी जीएसटी सहित 90,300 रुपये हो गई। रेट एक होते ही नयागंज, बिरहाना रोड और चौक सराफा में चर्चा का बाजार गर्म रहा। सोने की छोटी बड़ी लिवाली रुकी रही। बाजार की इस स्थिति को भांपते हुए चांदी के बड़े निवेशकों ने भी बाजार से किनारा कर लिया। बड़े निवेशक अब अस्थिर बाजार का स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं। 

चांदी के रेट में हाल ही हुई उठापटक के बीच बड़े कारोबारी ‘ट्रेड वॉर’, ‘टैरिफ वॉर’ और ‘चांदी पर चीन का रुख’ भांप रहे हैं। सोना चांदी कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल यह रुख अभी बाजार में एक सप्ताह तक बना रह सकता है। बाजार के रुख पर कानपुर महानगर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने कहा कि बाजार को छोटे खरीदार बचाए हुए हैं। फिलहाल सिर्फ चांदी के आभूषण की बिक्री बाजार में हो रही है। उधर सोने का बाजार ठंडा पड़ा है। सोने की कीमत के चलते बाजार में आभूषण खरीदार भी आने से बच रहे हैं। 

निवेशक कर सकते हैं इंतजार

सोना चांदी में निवेश करने वालों को व्यापार विशेषज्ञों ने फिलहाल खरीदारी के प्रति जोखिम उठाने से रुकने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोना चांदी का बाजार फिलहाल अस्थिर बना हुआ है। ऐसी स्थित में छोटा निवेश लेकर बाजार में प्रवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए बाजार में रेट के स्थिर होने के बाद ही छोटे व मध्यम निवेशक प्रवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर में आढ़ती के पिता के घर से 50 लाख के जेवर चोरी: नौकरानी पर आशंका, पूछने पर साधी चुप्पी