बहराइच: रास्ते में गायब हुआ डाक, ग्रामीण डाक सेवक निलंबित...मामले की जांच पोस्ट मास्टर को सौंपी  

बहराइच: रास्ते में गायब हुआ डाक, ग्रामीण डाक सेवक निलंबित...मामले की जांच पोस्ट मास्टर को सौंपी  

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बिछिया से नानपारा के लिए चार दिन पूर्व डाक रवाना हुई। लेकिन डाक भरा बैग ही रास्ते से गायब हो गया। खोजबीन के बाद भी डाक न मिलने पर ग्रामीण डाक सेवक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पोस्ट मास्टर को सौंपी गई है।  

डाक विभाग में ओम प्रकाश की तैनाती ग्रामीण डाक सेवक (जेडीएस) के पद पर है। वह प्रतिदिन बिछिया से नानपारा डाक लाने का काम करते हैं। पांच अप्रैल को वह डाक लेकर नानपारा के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही डाक खो गया, जिसमें जरूरी डाक थी।

सूत्रों के मुताबिक डाक में लोगों के रुपये भी थे। काफी खोजबीन के बाद भी डाक का पता नहीं चला। जिस पर मंगलवार को डाक अधीक्षक ने ग्रामीण डाक सेवक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया है। नानपारा डाक घर के पोस्ट मास्टर राम बहादुर वर्मा ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से ग्रामीण डाक सेवक को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: आठ घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें पूरा मामला