अमेठी: नदी के किनारे फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम
अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र संग्रामपुर के शुकुलपुर गांव स्थित मालती नदी के किनारे एक युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के गांव शुकुलपुर निवासी अरविंद कुमार ने थाना में तहरीर देकर बताया है कि उनके चाचा राजबहादुर के छोटे पुत्र नितिन कुमार (14) का फंदे से लटकता शव मिला। नितिन कुमार, पुत्र राजबहादुर, रणंजय इंटर कॉलेज ठेंगहा में कक्षा 7 का छात्र था।
बीते दिन मंगलवार 8 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे नितिन घर से अपनी सगी बहन से कुछ बातचीत करके चला गया, लेकिन करीब तीन घंटे बीत गए और नितिन घर वापस नहीं आया। नितिन के घर न आने की चिंता पर परिजन और नात-रिश्तेदारों के सहयोग से ढूंढना शुरू कर दिया। पूरी रात नितिन को ढूंढने के बाद उसका कोई पता नहीं चला।
सुबह नितिन के दादा नदी के किनारे शौच के लिए गए तो देखा कि जिठूठी के पेड़ की डाल पर कोई लटकता दिखाई दे रहा है। जानकारी मिलते ही मिनटों में सारा गांव एकत्रित हो गया। शव को देखते ही मां- बहन सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एसएचओ संदीप राय ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- अमेठी में पड़ोसियों के हमले से घायल बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर...जानें मामला
