बहराइच: आठ घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें पूरा मामला 

बहराइच: आठ घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें पूरा मामला 

हुजूरपुर/बहराइच, अमृत विचार। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर जिले के ससना ग्राम पंचायत में आठ मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सभी के घर बुधवार को गिरा दिए गए।

फखरपुर विकास खंड के ससना ग्राम पंचायत में काफी दिनों से रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके निस्तारण के लिए गांव निवासी पवन कुमार मौर्या के द्वारा हाईकोर्ट में वाद दायर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 66 रास्ते की भूमि दर्ज है। उस पर कुछ लोगों ने पक्का मकान बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर रखा था। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को संबंधित गाटे की भूमि की पैमाइश कराकर अतिक्रमण गिराने का आदेश दिया था। 

बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की। जिसमें तहसीलदार कैसरगंज अभयराज, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, कानूनगो राम मनोहर व लेखपाल सुनीता, महावीर राय, चंद्रकेश और अनिल कुमार की राजस्व टीम के साथ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर थाना प्रभारी हुजूरपुर वृजेन्द्र कुमार मिश्र ने गांव पहुंचकर पैमाइश कराने के बाद घरों को गिराने की कार्यवाही शुरू की।

गांव निवासी शमशाद पुत्र नासिर, सोहरत पुत्र सद्दीक, दुःखी पुत्र मैकू, ननकू पुत्र मैकू के पक्के घर तथा साविर पुत्र हजारी की पक्की नींव बुलडोजर से गिरवा दी। साथ ही इसी गाटे में रखे वादी पवन कुमार के मड़हे सहित तीन लोगों के फूस के अस्थायी घर हटवाए गए। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें- ककरहा वन रेंज में मिला एक वर्षीय तेंदुए का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

ताजा समाचार