उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल Kanpur में रहेंगे मौजूद: कार्यक्रमों में लेंगे भाग, पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे

कानपुर, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल शहर में मौजूद रहेंगे। वह भाजपा दक्षिण जिले द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा गुरुवार से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान चलाएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सांसद, विधायक, महापौर, विधानपरिषद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधि के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय व जिला के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव व बूथों पर किसी मोहल्ले या बस्तियों में बूथों पर 8 घंटे बिताएंगे।
बूथों पर जनचौपाल लगाएंगे और वहीं बूथ समिति की बैठक करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं संग बूथों पर गली मोहल्ले में भाजपा का झंडा लेकर शोभा यात्रा निकालेंगे। पार्टी के वरिष्ठ लोगों, बूथों के अंतर्गत आने वाले मंदिर, अस्पताल, विद्यालयों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय अन्य सरकारी कार्यालयों का दौरा करेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा नदी, तालाब,घाटों के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आपातकाल/लोकतंत्र सेनानी व राम मंदिर आंदोलन के समय जेल गए कारसेवकों की सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिला पदाधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों के बारे में चर्चा की।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 1.25 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। दोपहर 1.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर में विभागीय अधिकारियों के साथ दोपहर 2.15 बजे तक बैठक करेंगे। दोपहर 2.30 बजे दामोदर नगर के केसरी मंगलम गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित वार्ड 65 के सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम दोपहर 3.30 बजे जूही परमपुरवा के वार्ड 93 में महारुपा गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। फिर डिप्टी सीएम अपराह्न 4.30 बजे किदवई नगर के आकर्षक रिगेलिया बैंक्विट हॉल में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वह शाम पांच बजे सीधे पुलिस लाइन हेलीपैड को प्रस्थान करेंगे। इस दौरान रामबहादुर यादव, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया, वंदना गुप्ता, शिवपूजन सविता, राजन चौहान, दीपांकर मिश्रा, बिट्टू परिहार व दीपू पासवान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में अंबा नर्सिंग होम के सामने जलभराव होगा खत्म; जल निगम ग्रामीण ने इतने लाख का एस्टीमेट बनाया