Bareilly: 30 लाख का बिजली बिल घोटाला, फर्जी चेक से हुआ भुगतान...कनेक्शन काटने की प्रकिया शुरू

बरेली, अमृत विचार: जिन 36 उपभोक्ताओं के 30 लाख रुपए से अधिक का बिल जमा करने में फर्जी चेक लगाकर खेल किया गया था। उन्हें अब बिजली विभाग की तरफ से बकाया के बिल भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की भी प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिले भर में चेक के जरिए जमा किए गए बिलों का दोबारा सत्यापन कराया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के 36 उपभोक्ताओं के बिजली बिल शहरी क्षेत्र के बिजली कैश काउंटर पर फर्जी चेकों के जरिए जमा किए गए थे। पिछले दिनों चेक बाउंस होने की जानकारी बैंक मैनेजर के स्तर से मिली तो विभागीय अफसरों ने जांच शुरू कराई। जांच में सामने आया कि पांच लोगाें के नाम के 36 फर्जी चेक के जरिए 30 लाख रुपए का बिल जमा कराया गया था।
उसके बाद कैशियर को निलंबित करके रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि अब जिन उपभोक्ताओं के बिल फर्जी चेक के जरिए जमा हुए थे उनका पैसा विभाग में जमा नहीं होने के चलते उन्हे फिर से बकाया बिल भेजे गए है। इसके साथ ही बकाया पर सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की प्रकिया शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- जोगीनवादा गोलीकांड: चार और आरोपी नामजद, गैर जमानती वारंट जारी, दो की संपत्ति कुर्क करने का आदेश