कानपुर में अंबा नर्सिंग होम के सामने जलभराव होगा खत्म; जल निगम ग्रामीण ने इतने लाख का एस्टीमेट बनाया
म्योर मिल नाले को क्रास कराने को बनेगा आरसीसी चैनल

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित अंबा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव की समस्या जल्द खत्म होगी। जलनिगम ग्रामीण म्योर मिल नाले को क्रास कराने के लिये आरसीसी चैनल का निर्माण करेगा। इस कार्य में 92.24 लाख खर्च होंगे।
जलनिगम ने एस्टीमेट बनाकर नगर निगम को भेजा है और बजट की स्वीकृति मांगी है। कम व्यास का पाइप पड़ा होने की वजल से वर्तमान में पीक ऑवर में सीवर का बहाव लाइन सह नहीं पाती है इसके चलते चैंबर से सीवर ओवर फ्लो होने लगता है। ग्रीनपार्क चौराहे के पास यह प्रतिदिन की समस्या है।
सिविल लाइन्स स्थित अम्बा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव की समस्या बनी हुई है। स्थल पर जेएनएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत 1600 मिमी. व्यास की आरसीसी सीवर लाइन बिछायी गयी थी। बिछायी गयी सीवर लाइन अम्बा नर्सिंग होम के सामने से बह रहे म्योर मिल नाले को योजना के तहत वर्ष 2012 में क्रास नहीं किया गया था।
जिस कारण इस स्थान पर सीवर लाइन में गैप था। सीसामऊ नाला पर वर्ष 2019 में एसपीएस के निर्माण के समय, सीसामऊ नाला के सीवेज का उत्प्रवाह इस लाइन के माध्यम से जाजमऊ भेजा जाना था। लेकिन, सीवर लाइन में गैप होने के कारण सीवेज को जाजमऊ नहीं भेजा जा सका। 2019 अर्धकुंभ के दौरान उक्त सीवर लाइन को क्रियाशील करने के लिये 800 मिमी व्यास की 2 सीवर लाइन और 450 मिमी व्यास की 1 सीवर लाइन बिछाकर सीवर लाइन को क्रियाशील कर दिया गया था।
जलनिगम ग्रामीण के अनुसार वर्तमान में सीवेज का उत्प्रवाह अत्यधिक होने के कारण पीक आवर्स में 800 मिमी. व्यास की दो नग और 450 मिमी. व्यास की 1 पाइप उत्प्रवाह को ले जाने में सक्षम नहीं है। इस वजह से सीवर लाइन से ओवर फ्लो होने लगता है। इस समस्या के समाधान के लिये ही 1600 मिमी. व्यास का आरसीसी चैनल का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है।
प्रस्ताव बनाकर धन आवंटन के लिये नगर निगम को पत्र भेजा है। आरसीसी चैनल के निर्माण में 92.24 लाख खर्च होने का अनुमान है। चैनल बनने से समस्या खत्म हो जायेगी।- मोहित चक, परियोजना प्रबंधक, जलनिगम, ग्रामीण
ये भी पढ़ें- इटावा में घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या: हमलावरों ने सिर पर मारी दो गोलियां, खून से लथपथ शव देखकर उड़े होश