काशीपुर: शादी का झांसा देकर अमरोहा निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर: शादी का झांसा देकर अमरोहा निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर अमरोहा निवासी एक युवक पर युवती ने दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही दहेज में बुलेट व अन्य सामान नहीं देने पर शादी से मुकरने का आरोप भी युवक पर है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात यूपी के अमरोहा निवासी अरविंद कुमार से हुई थी। तभी से वह उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। चार साल बीतने के बाद भी उसने शादी नहीं की।

कुछ दिन पहले युवती ने जब युवक से शादी के लिए कहा तो वह दहेज में बुलेट व अन्य सामान की मांग करने लगा और नहीं देने पर शादी करने से मना कर रहा है। आरोप है कि युवक पीड़िता का गर्भपात भी करा चुका है और कानूनी कार्यवाही करने पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।