आग से जलाया फिर ब्लेड वाले तारों में फंसा कर लटकया शव!
पिहानी कोतवाली के मंसूरनगर में हुई वारदात से सनसनी, एसपी ने पहुंच कर की पड़ताल
.jpg)
पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार। मंसूर नगर से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से एक युवक का शव ब्लेड वाले तारों के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव पूरी तरह से जला हुआ था, जिससे माना जा रहा है कि युवक को ज़िंदा जलाने के बाद उसके शव को इस तरह तारों से लटकाया गया। इसका पता होते ही वहां पहुंचें एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने माना कि हत्या किए जाने जैसा लग रहा है। फिलहाल सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
जैसा कि बताया गया है कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे पिहानी कोतवाली के मंसूरनगर गांव के कुछ लोग गन्ना छीलने के लिए खेत की तरफ गए तो वहां देखा कि संतोष के आम के बाग में एक 35 वर्षीय युवक का शव खेतों में लगाए जाने वाले ब्लेड वाले तारों से बंधा हुआ लटक रहा था।शव पूरी तरह से जला हुआ था। ऐसा देख कर वहां लोगों की इकट्ठा हो गई। वहीं पता होते ही पहुंची पुलिस ने इधर-उधर पूछताछ की,कुछ ही देर में वहां एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ भी पहुंच गए। उसके बाद एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी व सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने वहां पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस बारे में एसपी श्री गोस्वामी ने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है, फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही सारा कुछ खुलासा कर लिया जाएगा।
बरेली से गढ़मुक्तेश्वर का पाया गया रेल टिकट
पिहानी। मंसूरनगर में जहां पर युवक का शव लटकता हुआ पाया गया था,वहां से कुछ ही दूरी पर एक रेल टिकट पड़ा पाया गया है। बरेली से गढ़मुक्तेश्वर तक का टिकट है ,जो 21 जनवरी का है, पुलिस ने उस रेल टिकट को भी जांच के लिए अपने कब्ज़े में ले लिया है और उससे जुड़े क्लू तलाशने में जुट गई है। उसने पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।
आखिर कौन और कहां का था युवक?
पिहानी। ज़िंदा जलाने और उसके बाद उसे तारों में बांध कर लटकाने वाले लोग कौन हो सकते हैं ? पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है, वहीं लोगों के बीच बातें हो रही है कि युवक कहां का था और उसे वहां तक लाया गया या खुद पहुंचा ? फिलहाल मंसूरनगर ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के गांवों में भी इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
फोरेंसिक व फील्ड यूनिट ने शुरू की जांच,लिए फिंगरप्रिंट
पिहानी। मंसूरनगर में युवक का शव मिलने से वहां फैली सनसनी के बीच पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने के लिए और कातिलों का सही पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जहां पर टीम ने पहुंचकर फिंगरप्रिंट भी लिए हैं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या पहुंचे CM योगी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील