मुरादाबाद : धार्मिक स्थलों से लेकर रेलवे-बस अड्डा व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से भी हो रही है निगरानी

मुरादाबाद : धार्मिक स्थलों से लेकर रेलवे-बस अड्डा व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से भी हो रही है निगरानी

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में मुरादाबाद में सजाए गए पुलिस थाना व कार्यालय भवन

मुरादाबाद। अयोध्या धाम में आज नवनिर्मित प्रभू श्रीराम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इस दृष्टि से मुरादाबाद जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी से आमजन को सुरक्षा का अहसास हो रहा है। वह चाहे धार्मिक स्थल हों या फिर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा या अन्य सार्वजनिक स्थल, हर जगह पुलिस की मुस्तैदी  देखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा और रक्षा में क्यूआरटी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी), महिला सुरक्षा दल व अन्य पुलिस की तमाम टीमें सुरक्षा दे रही हैं।

खुद डीआईजी मुनीराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीना क्षेत्र में निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर हो रहे आयोजन में लोगों से कुशलक्षेम भी पूछ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में लगी प्रत्येक टीम पर नजर है। टीम में लगे लोगों की भी गतिविधियों पर पुलिस अधिकारी नजर बनाए हैं। इन्हीं सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर दो दिन पहले डीआईजी मुनीराज जी सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक भी किए थे।

डीआईजी के मुताबिक, सभी थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र के मंदिरों पर पुलिस ड्यूटी लगा रखी है। थाना क्षेत्र में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम, सुंदर कांड, हनुमान चालीसा पाठ, शोभा यात्रा आदि के आयोजकों से बात कर उनके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी आयोजन में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। प्रमुख मंदिर पर पुलिस की मौजूदगी है। थाने की मोबाइल टीम गश्त पर है। यूपी डायल 112 पीआरवी वाहनों का भी रूट इस तरह तैयार किया गया है कि हर ओर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है। उधर, एसएसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस अधिकारी एवं ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखे हैं। 

पुलिस लाइन में 10 और थानों पर दो-दो क्यूआरटी मुस्तैद
विभिन्न स्थनों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच हो रही है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड भी बारीकी से छानबीन कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी जवान भी ड्यूटी पर तैनात हैं। दरअसल, पुलिस को शंका है कि अयोध्या में आयोजन को लेकर अराजकतत्व माहौल खराब करने की कोशिश भी कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट पर रहते हुए समारोह से पूर्व सभी जिलों में संदिग्धों की चेकिंग कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, महानगर में 35 स्थानों पर पिकेट लगाई है, जो संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और प्रमुख मंदिरों और चौराहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। पीएसी जवानों की एक कंपनी भी तैनात की गई है। थाना प्रभारियों ने होटल, धर्मशाला व लॉज, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल, मंदिर आदि पर चेकिंग करते हुए सतर्क दृष्टि रखे हैं। पुलिस लाइन में 10 क्यूआरटी बनाई हैं, जो किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई को तैयार हैं। दो-दो क्यूआरटी प्रत्येक थाने पर तैनात की हैं।

ड्रोन से भी हो रही है निगरानी
सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरों की मदद से धार्मिक स्थलों, बाजारों व प्रमुख मार्गो एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में पैदल गश्त हो रही है। 

थाना-कार्यालयों में भी साज-सज्जा
अयोध्या में हो रहे रामोत्सव को लेकर मुरादाबाद महानगर में भी उल्लास है। चारों ओर हर कोई राम की भक्ति में ही डूबा है। भव्य सजावट मनमोह रही है। मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। कई मंदिरों में अखंड रामायण, सुंदरकांड का पाठ, श्रीराम स्तुति हो रही है और भंडारे भी शुरू हो गए हैं। यही नहीं, रविवार रात में रामोत्सव पर थाना और चौकियों के साथ ही पुलिस के सभी भवनों में साज-सज्जा थी। रंग-बिरंगी लाइटों वाली झालर भी लगाई गई हैं। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मुरादाबाद के थानों-कार्यालयों को खूबसूरती से सजाया गया है।

ये भी पढ़ें : Moradabad Live Coverage : आ रहे हैं सबके श्रीराम...500 साल का इंतजार खत्म

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह