Ram Mandir Pran Pratishtha : राममंदिर में विराजे रामलला तो जमकर हुई आतिशबाजी, गूंजा राम का नाम...दिखा गजब का उत्साह

Ram Mandir Pran Pratishtha : राममंदिर में विराजे रामलला तो जमकर हुई आतिशबाजी, गूंजा राम का नाम...दिखा गजब का उत्साह

मुरादाबाद। आखिरकार आज वो दिन आ ही गया, जिसका सभी देशवासियों को इंतजार था। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज (22 जनवरी) आखिरकार अयोध्या में आज रामलला पधार गए हैं। पीतलनगरी राम की आस्था के रंग में सराबोर है। महानगर पर भगवा रंग चढ़ गया है। हर ओर बस राम आएंगे की धुन है। जैसे ही अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम मंदिर में विराजे लोगों ने जमकर खुशियां मनाई। वहीं रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में जगह-जगह मंदिरों में भजन कीर्तन किए गए हैं। साथ ही जय श्रीराम के जयकारे सुनाई दिए। वहीं लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

0

8

नवीन फल सब्जी मंडी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदर कांड पाठ करते मंडी आढ़ती

DM

मनोकामना श्री हनुमान मंदिर पर पूजन करने पहुंचे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह

राम भक्तों ने एलसीडी के माध्यम से देखी अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा
रामपुर। जिस घड़ी का 500 सालों से रामभक्तों को इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ  गई। दोपहर 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम की प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। जिसका  लाइव शहर भर में दिखाया गया। लाइव शुरू होते ही रामभक्तों ने जयश्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिए। विधायक आकाश सक्सेना ने जाकर कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। वही सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सांवारिया फार्म से कार्यकर्ताओं के साथ लाइव देखा। इस दौरान काफी रामभक्तों ने शोभायात्रा निकाली। इसके अलावा आतिशबाजी भी की गई।इसके अलावा लोगों ने वाहनों लगाने के लिए  श्रीराम लिख झंडे खरीदे। वहीं लोगों ने रात को घरों में जलाने के लिए दीपक भी खरीदे।

mmmmm

  • संभल के कैला देवीधाम पर मन रहा श्री राम का प्रकट उत्सव, निकाली जा रही शोभायात्रा पर झूम रहे लोग।

9

संभल के निकली शोभायात्रा 

हाजी नाहिद खां ने मंदिर में किया हवन 
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के निर्देशक हाजी नाहिद खान ने हसनपुर के बहुचरा माता मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अंतर्गत हवन एवं भंडारे का आयोजन किया। निर्देशक हाजी नाहिद खान ने बताया कि भगवान श्री राम हिंदु एवं मुस्लिम दोनों पक्षों के है। आज के कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है।

हाजी नाहिद खा ने मंदिर में किया हवन

हाजी नाहिद खा ने मंदिर में किया हवन

हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रामपुर जिले में मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है। जिसमें  हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संतारामचंद्र के चरित सुहाए। कलप कोटि लगि जाहिं न गाए। अजीतपुर बाईपास स्थित सांवरिया फार्म पर राम चरितमानस का पाठ हुआ। उसके बाद 11 बजे से सांसद ने जरुरतमंदों को कंबल बांटे। इसके अलावा पूर्वाह्न  11:30  पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साईकिल का वितरण किया । इसके बाद दोपहर 12 बजे लाइव प्रसारण अयोध्या धाम से देखा गया। सुबह से ही लोगों का संवारिया फार्म में जुटना शुरु हो गया था। लोग रामचरित मानस के पाठ में शामिल हुए।

आरती करते सांसद पुत्र अजय लोधी एवं उनका परिवार।

आरती करते सांसद पुत्र अजय लोधी एवं उनका परिवार

युवाओं में भी खास क्रेज
युवाओं में प्रभु श्रीराम का खास क्रेज देखने को मिल रहा है। सभी लोग राम गीतों पर नाच गा रहे हैं। रामगंगा बिहार निवासी राहुल ने बताया कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। आज बहुत खुश हुं। रात को दिवाली मनाने का इंतार है। वहीं सतीश ने कहा कि मैंने रात को यादगार बनाने के लिए खूब पटाखे खरीदे हैं।

बाजार गंज में लाइव प्रसारण देखते राम भक्त

सर्राफा कमेटी द्वारा सजाया गया बाजार गंज

एलईडी पर लाइव देखते हुए।

पाकबडा में बड़े मंदिर पर एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी प्राण प्रतिष्ठा को एलईडी पर लाइव देखते हुए

संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसपी ने किया भ्रमण
संभल में  अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सव आयोजनों को देखते हुए जनपद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार को दिन निकलते ही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकल गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कल्कि मंदिर पर पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इसके साथ ही संभल शहर का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजाम देखे।

संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभल में पुलिस अधीक्षक ने कल्कि मंदिर पर पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया

सुबह मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे रामभक्त 
महानगर में चारों और प्रभु श्रीराम ने नाम की गुंज सुनने को मिल रही है। रामभक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत किया है। रामभक्त सुबह ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं। मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहें हैं। शाम को महानगर में दिवाली मनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं।

भंडारा

मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस

आशियाना फेस एक स्थित मंदिर में हवन पूजन करते लोग

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी
अयोध्या धाम में आज नवनिर्मित प्रभू श्रीराम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इस दृष्टि से मुरादाबाद जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी से आमजन को सुरक्षा का अहसास हो रहा है। वह चाहे धार्मिक स्थल हों या फिर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा या अन्य सार्वजनिक स्थल, हर जगह पुलिस की मुस्तैदी  देखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा और रक्षा में क्यूआरटी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी), महिला सुरक्षा दल व अन्य पुलिस की तमाम टीमें सुरक्षा दे रही हैं। 

मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस

मंदिर की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस

ये अधिकारी ले रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा 
खुद डीआईजी मुनीराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीना क्षेत्र में निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर हो रहे आयोजन में लोगों से कुशलक्षेम भी पूछ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में लगी प्रत्येक टीम पर नजर है। टीम में लगे लोगों की भी गतिविधियों पर पुलिस अधिकारी नजर बनाए हैं। इन्हीं सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर दो दिन पहले डीआईजी मुनीराज जी सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक भी किए थे।

पुलिस

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में मुरादाबाद में सजाए गए पुलिस थाना व कार्यालय भवन

गांवों में भी रामोत्सव की तैयारी, सज गए मंदिर
मुरादाबाद जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 22 जनवरी को लेकर खास उत्साह है। गांव के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। बड़ी एलईडी पर राममंदिर का लाइव प्रसारण देखने को लोग काफी उत्सुक हैं। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धमक गांवों में भी खूब देखने को मिल रही है। ग्रामीण इस दिन को दिवाली के रूप में मनाने के लिए बहुत उत्साहित है। मंदिरों को सजाया गया है।

मंदिर

विशाल भंडारे का आयोजन होगा
मोहम्मदपुर ध्यान सिंह गांव के आरएसएस कार्यकर्ता शेखर ने बताया कि गांव में आज विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गांव में प्रभु श्रीराम की झांकियों निकाली जाएगी। मंदिर पर लाइव प्रसारण होगा। मलहपुर खय्या गांव के मनोज ने बताया कि गांव के लोग इस दिन को दिवाली के रूप में मनाने को बेताब है। प्रभु श्रीराम का स्वागत के लिए गांव के हर घर को सजाया गया है। लोधीपुर राजपूत में बड़े मंदिर पर ग्रामीणों ने रविवार से अखंड रामायण का पाठ शुरू किया। आरएसएस कार्यकर्ता मूलचंद सिंह ने बताया कि सोमवार को यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे...हर ओर रामनाम का उल्लास, भगवा रंग में रंगा महानगर

दीपोत्सव के लिए दीयों की भी जमकर खरीदारी हुई
वैसे तो अक्सर दिवाली के समय दीयों का बाजार गर्म हो जाता है। लेकिन, इस बार जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में दीयों की जमकर खरीदारी हुई है। 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मनाने के लिए लोगों ने दीयों की जमकर खरीदारी की है। रामगंगा विहार स्थित दुकान के व्यापारी हरीश ने बताया कि मेरी जिंदगी में पहली बार इस तरह से लोगों में दीयों को खरीदने का इतना क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों ने इस बार खूब दीये खरीदे हैं। हम भी अपने घर को प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए दीयों से सजाएंगे।

ये भी पढे़ं : Special Story : आंखों देखी...धमाकों से दहल गई थी धरती और धूल के गुबार से भर गया था पूरा क्षेत्र

ताजा समाचार

सॉरी! हम मर रहे हैं क्योंकि... हैदराबाद में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड, अलग-अलग मिले शव
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, ICC के जारी वारंट पर हुई कार्रवाई
पीलीभीत: मौसम के बदलाव से मेडिकल कॉलेज में बढ़े खांसी-बुखार के मरीज, ओपीडी में बढ़ी भीड़
Bareilly: तमंचा दिखाकर धमकाने वालों की मदद की थी...अब दरोगा निलंबित
डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मना रही भारतीय छात्रा लापता, समुद्र में डूबने की आशंका
छत्तीसगढ़: ईडी की गाड़ी रोकने और पथराव करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज