मुरादाबाद : सात साल पहले फर्जीवाड़ा कर हड़पी 2.54 लाख की धनराशि, आरसी जारी
प्रधान ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर खुद को बताया निर्दोष

मुरादाबाद, अमृत विचार। सात साल पहले छजलैट ब्लॉक की ग्राम पंचायत खुशहालपुर में कराए गए विकास कार्य के ऑडिट में 2 लाख 54 हजार रुपये के बिल अभिलेख न देने पर सचिव व प्रधान के खिलाफ पंचायत राज विभाग की ओर से वसूली के आरसी जारी की गई। वहीं प्रधान ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अभिलेख सचिव के पास होने की दलील देते हुए खुद को निर्दोष बताया।
खुशहालपुर गांव में वर्ष 2015-16 में विकास कार्य तत्कालीन प्रधान राजीव और सचिव अंकित सिंह ने कराए थे। उस समय होने वाले विकास कार्य तत्कालीन सचिव और प्रधान के कार्यकाल में हुए थे। प्रधान के अनुसार जिनके अभिलेख सचिव अंकित के पास उस वक्त मौजूद थे। 2016 में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के ऑडिट में सचिव ने अभिलेख जमा नहीं कराए थे।
पंचायत राज विभाग की ओर से कई बार अभिलेखों को जमा कराने के लिए दिए गए। नोटिस के जवाब में सचिव ने अपने पास अभिलेख व बिल न होने के बात कही है। इस पर विभाग ने सचिव और प्रधान को दोषी मानते हुए विकास कार्य में 2 लाख 54 हजार के फर्जी बिल लगाकर हड़पी गई धनराशि की वसूली के लिए आरसी जारी कर दी है। वहीं प्रधान ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर खुद का निर्दोष बताते हुए कहा कि विकास कार्य के बिल व अभिलेख सचिव के पास रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : साइकिल सवार के बचाव में रामगंगा विहार पुलिस चौकी इंचार्ज की पलटी कार, खुल गए थे एयर बैग...बाल-बाल बचीं महिला दरोगा