मुरादाबाद : साइकिल सवार के बचाव में रामगंगा विहार पुलिस चौकी इंचार्ज की पलटी कार, खुल गए थे एयर बैग...बाल-बाल बचीं महिला दरोगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामगंगा विहार की प्रभारी राजविंदर कौर शनिवार देर रात को मार दुर्घटना में घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालात सामान्य होने पर डॉक्टरों ने घर भेज दिया है।

रात के 12.30 बजे के दौरान मार्ग पर कार से चल रही चौकी इंचार्ज के सामने से मोती महल की ओर से एक अन्य कार आ रही थी। इसे पास देने और साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार का पहिया डिवाइडर से टकराकर उसपर चढ़ गया और दो-तीन बार पलटा खाते हुए उनकी कार पलट गई। गनीमत रही कि वह सीटबेल्ट लगाए थीं, जिससे उनकी कार के एयर बैग खुल गए थे और उनको अधिक चोट नहीं आई है। सिर में चोट लगी है।

घटना की खबर पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा, सीओ अर्पित कपूर भी पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी चौकी इंचार्ज को जिला अस्पताल ले गए थे, जहां उनका उपचार हुआ। चौकी इंचार्ज राजविंदर कौर फिलहाल ठीक हैं और वह अपने आवास पर आराम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आठ सशस्त्र बदमाशों ने दो घरों को लूटा, दो भाइयों को मारी गोली...दगा दे गया 112 नंबर

संबंधित समाचार