काशीपुर: युवती बोली जीजा-साले ने कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाए और...

काशीपुर, अमृत विचार। युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक व उसके जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपियों पर युवती का अश्लील वीडियो बनाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम अठसैनी, हापुड़, यूपी निवासी शाह फहद का उसके पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहां आना-जाना है। शाह फहद ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद शाह फहद से फोन पर भी बातचीत होने लगी।
आरोप लगाया कि बीती 27 मई 2023 को शाह फहद ने उसे निकाह करने की बात कहकर एक होटल में मिलने बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा उसके बाद उसके घर आकर भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने आरोप लगाया कि बीती 2 जुलाई 2023 को शाह फहद ने उसे फोन कर होटल में बुलाया तथा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया तथा जिसके बाद उसने उसकी गंदी फोटो और वीडियो क्लिपिंग बना ली और वायरल करने की धमकी दी।
जब उसने पुलिस में इसकी शिकायत की बात कही तो शाह फहद ने माफी मांगते हुए चालाकी दिखाते हुए उससे निकाह किया और कहा कि जब घर वाले राजी हो जायेंगे में तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा। आरोप लगाया कि उसके बाद शाह फहद एक दिन अपने बहनोई अनवर अली निवासी ग्राम सलाई, हापुड़ को उसके घर लाया और अपने बहनोई से भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म कराया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।