सुलतानपुर: मानहानि मामले में राहुल गांधी के अधिवक्ता ने मांगा और मौका, कोर्ट को दी ऐसी जानकारी कि होने लगी चर्चा!

गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला, अब 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

सुलतानपुर: मानहानि मामले में राहुल गांधी के अधिवक्ता ने मांगा और मौका, कोर्ट को दी ऐसी जानकारी कि होने लगी चर्चा!

सुलतानपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने एमपी-एमएलए की कोर्ट में हाजिर होकर कारवाई के लिए मौका मांगा। साथ ही उन्होंने परिवाद पत्र की प्रति की भी मांग की है। 

उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि राहुल गांधी को सम्मन अभी हाल ही में मिला है, परंतु भारत जोड़ो यात्रा के परिपेक्ष्य में वर्तमान समय में नागालैंड से आसाम में जनसंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जिस कारण अदालत में हाजिर होने में असमर्थ हैं। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख नियत की है।

परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। जिसमें गुरुवार को  राहुल गांधी को अदालत में हाजिर होना था। राहुल गांधी के वकील की तरफ से मौके व परिवाद प्रति की मांग की गई है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख नियत की है। 

यह भी पढ़ें: गोंडा: सर, मार क्यूं रहे हैं, मेरी क्या गलती है... जब टीटीई अचानक रेलयात्री पर बरसाने लगा ताबड़तोड़ थप्पड़, देखें video