किच्छा: कॉलोनाइजर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

किच्छा, अमृत विचार। हल्द्वानी मार्ग पर प्रशासन की टीम द्वारा अवैध कॉलोनी में निर्माणाधीन कार्यालय को सील किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिला विकास प्राधिकरण के अभियंता ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कॉलोनाइजर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा प्रशासन की टीम के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी रमेश जोशी, चकबंदी विभाग सीओ संजय आर्य, तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने विगत दिवस उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में हल्द्वानी मार्ग स्थित कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए अवैध रूप से कराए जा रहे कार्यालय निर्माण को रुकवा दिया था और आगामी आदेश तक कार्यालय को सील कर दिया था।
प्रशासन को शिकायत मिली थी कि नियम कानून को ताक पर रखकर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही है तथा कॉलोनी की भूमि में सरकारी चक रोड, गूल, नाले नल तथा वर्ग 4 की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए सरकारी भूमि को भी कॉलोनी में शामिल कर लिया गया है।
शिकायत के बाद प्रशासन की टीम विगत दिवस मौके पर पहुंची और पुराने दस्तावेजों के आधार पर कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए शिकायत को सही पाया। एसडीएम मिश्रा के अनुसार कॉलोनी में करीब 4300 वर्ग मीटर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करते हुए प्रशासन ने भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है तथा अन्य सरकारी भूमि को भी चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इधर कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में विकास प्राधिकरण के अधिकारी रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुराने दस्तावेजों के आधार पर निरीक्षण कार्य शुरू किया तो इसी दौरान कॉलोनाइजर द्वारा सरकारी काम में बाधा डालते हुए टीम के साथ बदतमीजी की गई, जिसके चलते सरकारी कार्य बाधित हुआ। फिलहाल लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजेंद्र पंत को सौंपी गई है।