बरेली: वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, कलेक्ट्रेट में डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

बरेली: वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, कलेक्ट्रेट में डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

बरेली, अमृत विचार: 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ''वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम'' की थीम पर मनाया जाएगा। 25 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ के अलावा नई महिला वोटर, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर को सम्मानित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि मतदाता दिवस पर सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं होंगी। स्वीप कार्यक्रम के तहत जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाने, एनसीसी, सिविल डिफेंस, वॉलंटियर्स, स्काउट गाइड, मीडिया आदि का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वीआईपी वोटर्स के वोट डिलीट तो नहीं हुए उसकी जांच अनिवार्य रूप से करा लें। कहा कि मतदाता दिवस समारोह में पहली बार बने युवा मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, डीआईओएस देवकी सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - ठंड में मरीज न हों परेशान, टेली मेडिसिन आपके द्वार, जिले के हर एचसीडब्ल्यू पर मिल रही एक कॉल पर इलाज की सुविधा