बदायूं में एक हजार पुरुषों पर 862 महिलाओं का लिंग अनुपात, सुधार की जरूरत

बदायूं में एक हजार पुरुषों पर 862 महिलाओं का लिंग अनुपात, सुधार की जरूरत

बदायूं, अमृत विचार: जिले में लिंग अनुपात की स्थिति सुधारने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिले में एक हजार पुरुषों पर 862 महिलाएं हैं। जो बेहद कम है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने इसके लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से लिंग अनुपात में सुधार के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान में सहयोग करने की अपील की।

बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से पंजीकरण कराने में सहयोग करें। वोटर लिस्ट में लिंग अनुपात में सुधार की आवश्यकता है। बताया कि जिले का लिंग अनुपात 862 है। यानि एक हजार महिलाओं पर कुल 862 महिलाएं हैं। जोकि बेहद कम है।

कहा कि सभी दलों के प्रतिनिधि अपने स्तर से निर्वाचक नामावली में महिला मतदाताओं के पंजीकरण कराने के लिये विशेष प्रयास करें। जिससे कि जनपद के अंदर लिंग अनुपात में वृद्धि हो सके और अधिक से अधिक महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें।

बैठक के बाद डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट वेयर का हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में आकाश गौतम, आशीष शाक्य, अरविन्द राठौर, मनोज कश्यप, राकेश सोलंकी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं में बिजली विभाग की छापेमारी, 100 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

ताजा समाचार

लखनऊः ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से होगा शुरू, करोड़ों का बजट जारी
बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, घर में मचा कोहराम
Kanpur: शहर में बिजली चोरी वाले टॉप 10 क्षेत्र चिह्नित, ये इलाका बना नंबर एक... केस्को व विजिलेंस की टीमें चलाएंगी चेकिंग अभियान
चोटों से मुक्त निकहत जरीन का लक्ष्य मई में वापसी पर, बोलीं-कोई भी व्यक्ति जीवन में इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ पाता 
सौरभ की क्रूरता से हत्या...दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा, पोस्टमार्टम से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
सऊदी अरब में टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की कोई योजना नहीं, IPL प्रमुख अरुण धूमल ने अटकलों को किया खारिज