शाहजहांपुर: यात्रियों को मिली राहत, टनकपुर-खातीपुरा के लिए शुरू हुआ स्पेशल ट्रेन का संचालन

शाहजहांपुर: यात्रियों को मिली राहत, टनकपुर-खातीपुरा के लिए शुरू हुआ स्पेशल ट्रेन का संचालन

शाहजहांपुर, अमृत विचार: यात्रियों की सुविधा का देखते हुए रेल प्रशासन ने टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही है।

छठ पर्व के दौरान टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। इसके बाद ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। ट्रेन का संचालन बंद होने के बाद यात्री लगातार रेल अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू करने की मांग की थी।

इधर रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया गया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 24 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी।

यह ट्रेन टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे,

रेवाड़ी से 06.47 बजे, खैरथल से 07.32 बजे, अलवर से 07.55 बजे, राजगढ़ से 08.26 बजे, बांदीकुई से 09.02 बजे तथा दौसा से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05098 खातीपुरा-टनकपुर विशेष गाड़ी 25 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर दौसा से 19.02 बजे,

बांदीकुई से 19.26 बजे, राजगढ़ से 19.48 बजे, अलवर से 20.20 बजे, खैरथल से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 18 कोच लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस भर्ती निकलने के बाद प्रमाण पत्र बनवाने को मारामारी, बिचौलियों की चांदी, 500 से 2000 तक हो रही उगाही