शाहजहांपुर: पुलिस भर्ती निकलने के बाद प्रमाण पत्र बनवाने को मारामारी, बिचौलियों की चांदी, 500 से 2000 तक हो रही उगाही

शाहजहांपुर: पुलिस भर्ती निकलने के बाद प्रमाण पत्र बनवाने को मारामारी, बिचौलियों की चांदी, 500 से 2000 तक हो रही उगाही

शाहजहांपुर,अमृत विचार: पुलिस भर्ती निकलने के बाद जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों को आय, निवास और ईडब्लूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। अभ्यर्थी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन समय से प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं।

परेशान अभ्यर्थी लेखपाल से लेकर तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं। तहसीलों में प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर बिचौलिये 500 से 2000 रुपये तक वसूली कर रहे हैं, फिर भी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। सदर तहसील में कंप्यूटर आपरेटर के पास 500 से ज्यादा प्रमाण पत्र पेंडिंग हैं। जिन्हें फारवर्ड करने के बाद लेखपालों ने रिपोर्ट लगाकर अभी तक नहीं भेजा है। यही हाल पुवायां, जलालाबाद तहसीलों का भी है।

कंप्यूटर ऑपरेटर्स के अनुसार यहां भी तमाम आवेदन समय से प्रमाण पत्र में नहीं बदल पा रहे हैं। जबकि इस समस्या का अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग भी संज्ञान ले चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर लापरवाही पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई करने को कहा है। डीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में समस्या न होने पाए। अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए परेशान न होना पड़े।

लेखपालों की प्रतिदिन तहसील में उपस्थिति अनिवार्य कर सभी के मोबाइल नंबर दीवार पर लिखवाने को कहा है। इसके बाद भी व्यवस्था है कि पटरी पर नहीं आ पा रही है। अब भी युवाओं को प्रमाण पत्रों के लिए भटकते हुए देखा जा रहा है। यह स्थिति कब तक रहेगी इस संबंध में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।

हालांकि प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द सभी आवेदकों को प्रमाण पत्र देने का दावा कर रहे हैं। उधर, लेखपालों का कहना है कि अचानक से भारी संख्या में आवेदन आ गए हैं, जिसके चलते कुछ विलंब की स्थिति बन रही है। हालांकि ज्यादातर फार्म पर समय से रिपोर्ट लगाई जा रही है।

शनिवार को तहसील सदर में आए युवा अभिषेक, साकिर, अंकित, मनोज वर्मा, सानू आदि ने बताया कि उन्हें आवेदन किए अब दस दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। एक सप्ताह के अंदर प्रमाण पत्र बन जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ लोगों के आवेदनों पर समय से रिपोर्ट लग जाती है, लेकिन तमाम लोगों को रिपोर्ट लगवाने के लिए भटकना पड़ता है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: तमंचे के बल पर युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा