Unnao News: पानी भरने के दौरान सबमर्सिबल में उतरा करंट, देवरानी जेठानी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव में करंट से देवरानी जेठानी की मौत।

Unnao News: पानी भरने के दौरान सबमर्सिबल में उतरा करंट, देवरानी जेठानी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव में पानी भरने के दौरान सबमर्सिबल में करंट उतर आया। जिसमें देवरानी जेठानी की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में रविवार सुबह देवरानी जेठानी पानी भर रही थी। इस दौरान सबमर्सिबल में करंट उतर आया और दोनों करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी। चीखने पर घर मे मौजूद परिजन दौड़े और आनन फानन उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिये सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।

बता दें  सफीपुर के किला बाजार गढ़ा निवासी संतोष और गोविंद सगे भाई हैं। रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर में मौजूद नीलम (28) पत्नी संतोष, प्रियांशी (24) पत्नी गोविंद पानी भरने के लिये लगे सबमर्सिबल पंप में पहुंची। मोटर चालू करने के दौरान ही सबमर्सिबल में करंट आ गया। जिससे जेठानी नीलम व देवरानी प्रियांशी करंट की चपेट में आ गयी।

घटना के बाद की पुकार सुन घर में मौजूद परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुयी। आनन फानन परिजनों ने पंप का तार हटाया तो दोनों जमीन पर गिर गयी। पारिजन उन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक नीलम के दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 4 वर्ष की और छोटी 5 माह की है। नीलम का 2020 में विवाह हुआ था। वही प्रियांशी का 3 साल पहले विवाह हुआ था। जिसके 1 वर्ष का बेटा है। घटना की जानकारी पर सफीपुर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल है।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024 Date: 14 जनवरी या फिर 15 जनवरी, कब मनेगी मकर संक्रांति? यहां तिथि को लेकर असमंजस को करें दूर...