प्रयागराज पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, ठेले वालों से करता था वसूली

प्रयागराज पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया  गिरफ्तार, ठेले वालों से करता था वसूली

प्रयागराज। यूपी में प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को अपने को दरोगा बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले कई दिनों क्षेत्र में एक दरोगा को ढाबों पर खाना खाकर पैसे नहीं देने और धमकाकर पैसे वसूलने शिकायत मिल रही थी। पुलिस आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए क्षेत्र में चौकस थी। 

उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद निवासी अरुण यादव अपने को दरोगा बताकर ढाबों पर खाना खाता था और पैसा मांगने पर अपने को दरोगा बताकर धमकाता था और पैसा नहीं देता था। इसके अलावा आसपास के ठेलों पर सामान बेचने वालों से भी पैसा वसूलता था। 

वह क्षेत्र में लोगों को खुद सराय इनायत में दरोगा पोस्टिंग की बात कहकर कमरा लेकर रहता था और बाद में बिना पैसे दिए ही खाली कर निकल जाता था। फिलहाल वह झांसी में रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...