हल्द्वानी: पीछा करने पर चोरी के आरोपियों ने फोड़ा सिर, तीन लोगों ने दिया दुस्साहसिक वारदात को अंजाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरी के आरोपियों का पीछा करना सगे भाइयों को भारी पड़ गया। संख्या में अधिक आरोपियों ने सगे भाइयों को घेर लिया। उन्हें लूटा, दांत काटा, पीटा और पत्थर से सिर फोड़ कर फरार हो गए। मुखानी पुलिस ने घायल की तहरीर पर चोरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सल्लेपुर विशम्भरपुर गोपालगंज बिहार निवासी अंकित मणि त्रिपाठी पुत्र उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, वह अपने बड़े भाई चन्द्र किशन के साथ पिछले 12 दिनों से पंकज जोशी पुत्र स्व.देवकी नंदन जोशी के विकासनगर बिठौरिया स्थित निर्माणाधीन मकान में पेंट कर रहे थे और वहीं रह रहे थे।
बीती 12 जनवरी की रात दोनों मकान में सोए हुए थे। रात करीब 3 बजे अंकित को आभास हुआ कि कोई बिजली के तार काट रहा है। इस दोनों भाई उठ गए। चोरों ने देखा तो वह भाग खड़े हुए। इस पर दोनों भाइयों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। आरोपियों ने भागने के बजाय दोनों भाइयों को पकड़ लिया।
उनका मोबाइल, 1050 रुपये और चांदी की चेन लूट ली। भाइयों ने विरोध किया तो चोरों ने उन्हें लात-घूसों और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया। घटना में अंकित का सिर फट गया। भाई को लहूलुहान देख चंद्र किशन भिड़ा तो आरोपियों ने दोनों को दांत के काट लिया और माल लेकर मौके से फरार हो गए। भाइयों ने बताया कि फरार आरोपियों में सुंदर आर्या, सुनील कश्यप और जगदीश राजपूत थे। तीनों लालडांट रोड पर रहते हैं और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।