बदायूं: माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में 14 से 21 तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
.jpeg)
बदायूं, अमृत विचार: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सहित जनपद में उल्लास का माहौल है। हर कोई राममय हो गया है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को भी सजाया जाएगा। विद्यालयों में 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलेगा। 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
स्वच्छता अभियान जारी चलाने और अवकाश को लेकर शासन से आए फरमान के बाद डीएम ने शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं। सोमवार यानि 14 से 21 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कक्षाओं, कार्यालयों, परिसर की सफाई शिक्षकों के सहयोग से बच्चों द्वारा की कराई जाएगी। स्वच्छता अभियान के दौरान शिक्षक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों के प्रांगण को पूरी तरह से साफ किया जाएगा।
इस दौरान कहीं भी गंदगी व प्लास्टिक न दिखे। इसका ख्याल रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर 22 से 26 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह, यूपी दिवस व गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को प्रकाशमान किया जाएगा। इसके निर्देश डीएम को मुख्य सचिव की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
शासन से मिले आदेश के बाद डीएम ने स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। कहा है कि आदेशों का पालन किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
ये भी पढ़ें - बदायूं: पीएम श्री स्कूलों के बच्चे गणित-विज्ञान और तकनीक में होंगे माहिर, बनाई जाएगी बाल वाटिका