बदायूं: पीएम श्री स्कूलों के बच्चे गणित-विज्ञान और तकनीक में होंगे माहिर, बनाई जाएगी बाल वाटिका

बदायूं: पीएम श्री स्कूलों के बच्चे गणित-विज्ञान और तकनीक में होंगे माहिर, बनाई जाएगी बाल वाटिका

बदायूं, अमृत विचार। पीएम श्री योजना के तहत चिन्हित किए गये परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में सामान्य शिक्षण के साथ ही विज्ञान, तकनीक, गणित और कौशल विकास की शिक्षा में बच्चों को निपुण बनाए जाए, इसके लिए शासन स्तर से मुहिम शुरू की गई है। सभी कंपोजिट विद्यालय को इस योजना में शामिल किया गया है।

योजना का क्रियान्वयन करने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों को संवारा जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में साइंस, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। सामुदायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण डीसी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि इन स्कूलों में कौशल विकास योजना का समावेश किया जाएगा।

स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को आईआईटी के प्रोफेसरों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पढ़ाई होगी। भविष्य को देखते हुए नई शिक्षा नीति के सिद्धांतों के अनुरूप गुणात्मक एवं समावेशी विकास किया जाएगा।

बताया कि योजना के तहत जिले में चयनित सभी 16 पीएम श्री स्कूलों में योजना का क्रियान्वयन करने लिए कवायद शुरू की जा चुकी है। उनमें लैब निर्माण के लिए बजट भी जारी किया जा चुका है। 

सभी स्कूल में बनाई जाएगी बाल वाटिका
पीएम श्री स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, आईसीटी लैब, विज्ञान लैब का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को बैठने के लिए  फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, वाईफाई, खेलकूद आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। योजना के तहत प्री स्कूल शिक्षा के लिए बाल वाटिका भी बनाई जाएगी। इसके लिए अलग से कक्ष तैयार किया जाएगा। इसमें पेंटिंग भी बच्चों को प्रेरित करने वाली होगी। बाल वाटिका बजट अलग से निर्धारित है।

संस्कार से लबरेज किए जाएंगे बच्चे 
डीसी सामुदायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण डीसी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ ही बच्चों को संस्कारिक भी बनाया जाएगा। प्रार्थना सभा के दौरान उन्हें संस्कार सिखाए जाएंगे। जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति को सीख सकें। 

पीएम श्री योजना के तहत चयनित सभी 16 विद्यालय में शासन के आदेशानुसार सुविधाएं कराई जा रही  हैं। उनमें तकनीकी, कंप्यूटर साइंस, गणित की शिक्षा के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे बच्चे कौशल विकास के साथ ही गणित और विज्ञान की शिक्षा ग्रहण कर सकें। -स्वाती भारती, बीएसए

ये भी पढ़ें: बदायूं: मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, केबिल बिछाने का करता था काम

ताजा समाचार

ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा