काशीपुर: छह साल बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हो सका एसटीपी प्लांट

काशीपुर: छह साल बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हो सका एसटीपी प्लांट

काशीपुर, अमृत विचार। छह साल बीत जाने के बाद भी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार नहीं हो सका है। हालात यह है कि अभी तक महज 50 प्रतिशत मशीनें ही इंस्टॉल की जा सकी हैं। हालांकि विभाग अब मार्च 2024 में प्लांट को शुरू करने की बात कह रहा है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में अमृत योजना के तहत कार्यदायी संस्था ने वर्ष 2017 में मुरादाबाद रोड स्थित पेयजल निगम प्रांगण के पास करीब 13 वर्ग मीटर में एसटीपी बनाने का कार्य शुरू किया था। जिसको 2021 में पूरा किया जाना था। लेकिन तय समय में निर्माण पूरा नहीं हो सका।

इसके बाद विभाग ने कंपनी को मार्च 2023 तक का समय दिया, फिर भी काम पूरा नहीं हो सका। पिछले साल अगस्त तक मशीनों को स्थापित कर प्लांट शुरू किया जाना था। लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से हो रही देरी के चलते काम रुका हुआ है। अभी तक 50 प्रतिशत मशीनें ही स्थापित हो सकी हैं।

इतना ही नहीं प्लांट शुरू होने में देरी के लिए विभाग कार्यदायी निर्माण कंपनी पर 70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा चुका है। इधर विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो चुका है, लेकिन संस्था की ओर से कार्य रुका हुआ है। 50 प्रतिशत ही मशीनें स्थापित हो सकी हैं। इस साल मार्च तक प्लांट शुरु होने की उम्मीद है।