बदायूं: मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, केबिल बिछाने का करता था काम

DEMO IMAGE
बदायूं, अमृत विचार: थाना वजीरगंज क्षेत्र में करेंगी रेलवे स्टेशन पर लाइन किनारे केबिल बिछाने का काम करने वाले मजदूर ने फंदा लगाकर जान दे दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।
करेंगी रेलवे स्टेशन के पास केबिल बिछाने का काम चल रहा है। जहां जिला रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के गांव परोठा निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र रमाशंकर मजदूरी करते थे। रेलवे स्टेशन के पास बने एक स्थाई कमरे में मजदूर रहते थे। मजदूरों के अनुसार प्रदीप कई बार अचानक लापता हो जाते थे और बाद में खुद आ भी जाते थे। वह बुधवार शाम से लापता थे। गुरुवार शाम स्थाई कमरे में बंदर के घुसने पर मजदूर पहुंचे तो प्रदीप कुमार का शव लटका देखा।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई अमरीश ने बताया कि प्रदीप कुमार को शराब की लत थी। वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: शख्स ने किशोरी से की दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को भेजा जेल