बदायूं : शौच करने खेत पर गई बुजुर्ग महिला का मिला शव
पति की मौत के बाद अकेली रहती थीं गांव चंदोई निवासी सुनीता

इस्लामनगर, अमृत विचार। इस्लामनगर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह शौच को खेत पर गई बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला अपने घर पर अकेली रहती थी। महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी सुनीता (60) के पति गंगा सहाय की मौत के बाद वह घर पर अकेली रहती थीं। उनका कोई बेटा भी नहीं था। गुरुवार सुबह लगभग चार बजे वह शौच के लिए खेत पर गई थीं। जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव देखा तो खेत मालिक को सूचित किया। खेत मालिक ने थाने जाकर पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनीता के भतीजे प्रेमशंकर पुत्र राजाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ताऊ सुनीता शौच को गईं लेकिन वापस नहीं लौटीं। प्रेमशंकर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें - बदायूं : सड़क पर फिसली बाइक, पिता की मौत, बेटा घायल