शाहजहांपुर: तीन साल में चली गईं 18 से ज्यादा जान, फिर भी सड़क से नहीं हट सके पशु
शाहजहांपुर, अमृत विचार: छुट्टा पशुओं की सड़क पर मौजूदगी के चलते आए दिन लोगों की जान जा रही है। बीते तीन साल में 18 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। सरकार ने नवंबर और दिसंबर माह में पशुओं को सड़क से हटाकर गोशालाओं में भेजने का विशेष अभियान चलाया। इसके बाद भी छुट्टा पशु सड़कों से नहीं हट सके हैं। पशु अब भी सड़क पर देखे जा रहे हैं।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दावा किया था कि 31 दिसबंर के बाद कोई भी छुट्टा पशु सड़कों पर दिखाई नहीं देगा। इसके बाद भी तमाम छुट्टा पशु सड़कों से लेकर शहर की गलियों तक घूम रहे हैं। जिनमें कुछ सांड़ आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं। बीते तीन साल के दौरान छुट्टा पशुओं की सड़क पर मौजूदगी के चलते हुए हादसों में 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई लोग घायल हो चुके हैं।
जिले के गांवों से लेकर शहर तक छुट्टा गोवंशों के झुंड से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। जिले के अधिकारी से लेकर सरकार में बैठे मंत्री लोगों को भरोसा दे रहे हैं कि जल्द ही सभी पशु सड़कों से हट जाएंगे। गोशालाओं में लगातार गोवंशों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पशुओं को पाल भी रहे हैं। इसके बाद भी पशु सड़कों से नहीं हट पा रहे हैं।
28 दिसंबर 2023 को सेहरामऊ थाना क्षेत्र में सड़क पर लड़ रहे सांडों में से एक ने रामबहादुर (75) को उठाकर पटक दिया। घटना में रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीसरे दिन उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रामबहादुर अपने घर के सामने खड़े थे, तभी दो सांड आकर लड़ने लगे। उन्होंने भगाने का प्रयास किया तो एक सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
इसी तरह 23 जनवरी 2023-जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा के मजरा नौगवां में आलू की फसल की रखवाली करते समय रानी (50) पर छुट्टा पशुओं ने हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई थी। 12 जनवरी 2023 को नेशनल हाईवे पर लखीमपुर खीरी निवासी सर्वेश कुमार की कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई। सांडों की लड़ाई के दौरान टक्कर लगने से वह कंटेनर के नीचे आ गया था।
12 मार्च 2023-निगोही के अरेली गांव निवासी आकाशपाल को दड़िया बाजार में सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया। उसका साथी मनोज घायल हो गया। आकाश पाल की मौत हो गई।
16 सितंबर 2023 को खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव सिमौरा निवासी किसान जयवीर (50) को पीछा करने के दौरान सांड ने उठाकर बहगुल नदी के पानी में फेंक दिया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
01 अक्तूबर 2023 को खुदागंज के खेड़ा नवादा निवासी दिव्यांग छोटे सिंह के ऊपर लड़ते समय सांड़ गिर गया। उसकी दबकर मौत हो गई।
30 नवंबर 2023 को रोजा के पींग गांव में छुटकाई की पत्नी करिश्मा 60 को सांड ने टक्कर मार दी। वह खूंटे पर गिरी। उनकी मौत हो गई।
12 दिसंबर 2023 को मदनापुर थाना के रजपुरा निवासी अर्जुन श्रीवास्तव (32) की बाइक मंगलवार की शाम सांड से टकराने से मौत हो गई।
हमले का खौफ मचान बनाकर कर रहे फसल रखवाली
रबी की फसल किसानों ने बो रखी है, दिसंबर माह का अंतिम दौर चल रहा है। फसल कई इंच तक बड़ी हो गई है। वहीं रात में छुट्टा जानवरों का झुंड खेतों की ओर निकलता है, जहां जरा सा चूकने पर जानवर बीघों फसल चट कर जा रहे हैं। ऐसे में सर्द रातों में किसान जागकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
लाख कोशिशों के बाद भी प्रशासन छुट्टा जानवरों पर लगाम नहीं कस पा रहा है। छुट्टा पशुओं की भरमार से किसान बेहद परेशान हैं। अन्नदाता फसल बचाने के लिए सर्द रातों में जद्दोजहद कर रहा है। इसके बावजूद जरा सा चूकने पर मवेशी का झुंड उनकी फसलों को चट कर कर दे रहे हैं। जिससे किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं।
छुट्टा पशुओं के चलते हुए हादसों में इनकी गई जान
• सदर थाना क्षेत्र के नई बस्ती शहबाजनगर गांव निवासी अमरजीत उर्फ मुरली की बेसहारा पशु से टकराकरमृत्यु ।
• बंडा क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी मैकूलाल की बेसहारा पशु से टकराकर मृत्यु ।
• पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के नाथे मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार की बंडा में पशु से टकराकर मृत्यु
• जलालाबाद के रैपुरा गांव निवासी अक्षय कुमार की सांड़ के हमले से मौत।
• निगोही के भटियूरा पृथ्वीपुर गांव निवासी शिवकुमार की बेसहारा भगाते समय मौत हो गई थी।
• जीएफ कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिवप्रताप सिंह की बेसहारा पशु से टकराकर मौत हो गई थी।
• सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव वीरेंद्र सिंह की बेसहारा पशु से टकराने से मौत।
• अल्हागंज के चिलौआ गांव निवासी महरम सिंह को सांड़ ने पटककर मार डाला था।
● गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के राईखेड़ा गांव निवासी राजेंद्र की सांड़ से टक्कर लगने से मौत हुई थी।
• पुवायां क्षेत्र के रहदेवा गांव निवासीरामकुमार की बेसहारा पशु से टकराकर मृत्यु।
हमारा प्रयास है कि सड़क से हटाकर पशुओं को जल्द से जल्द गोशालाओं में भेजा जाए। छुट्टा पशुओं के चलते हादसे में किसी की जान न जाए इसके लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं---डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राशन घटतौली पर लगाम लगाएगी वेइंग मशीन, अब कम तौल कर सामग्री नहीं दे सकेंगे कोटेदार