शाहजहांपुर: राशन घटतौली पर लगाम लगाएगी वेइंग मशीन, अब कम तौल कर सामग्री नहीं दे सकेंगे कोटेदार
फरवरी माह से जिले में लागू होगी नई व्यवस्था, सभी 1358 राशन दुकानों पर लगाई जाएंगी वेइंग मशीन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले की कोटे की दुकानों पर अनाज वितरण में अब घटतौली पर लगाम लगेगी। इन दुकानों पर राशन तौलने के लिए ई-वेइंग मशीन लगाई जाएगी। यह ई-पॉस मशीनों से लिंक होंगी। इस व्यवस्था के लागू होने से सही वजन के साथ राशन मिलेगा और पूरा विवरण भी मोबाइल पर मिल सकेगा। अगले महीने से जिले की 1358 दुकानों पर मशीनें लगा दी जाएंगी।
मौजूदा समय में राशन की उचित दर दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न मिलता है। इससे पात्र लाभार्थी को ही अनाज मिल पा रहा है। अब उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों को इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन को जोड़ा जाएगा। इससे जब किसी लाभार्थी को उसके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से राशन तौला जाएगा, तभी ई-पास मशीन पर वितरण का ट्रांजेक्शन पूरा होगा। नई मशीनें 4-जी सिम से चलेंगी। यह मशीनें फिंगरप्रिंट्स और आंख के स्कैनर से युक्त हैं। जिससे राशनकार्ड का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगा। कहीं से भी इसे देखा जा सकेगा। वितरण के समय लाभार्थियों को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की रसीद भी दी जाएगी। ट्रांजेक्शन के बाद एसएमएस भी मिलेगा। जो राशन कार्डधारक के पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा।
कम राशन देने की आती थी शिकायत
अब तक कई बार जिले के विभिन्न स्थानों से कम राशन दिए जाने की शिकायतें आती थीं। कहा जाता था कि कोटेदार की ओर से राशन कम तौल कर दिया जा रहा है। कई बार अंगूठा लगवा के अगले दिन राशन दिए जाने की शिकायतें आती थीं। कई बार तो अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न दिए जाने की शिकायतें आती थीं। ऐसे मामलों में सबूत न होने के चलते कोटेदार पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब इस पर लगाम लगेगा। वेइंग मशीन लगने के बाद पर्ची तभी निकलेगी जब लाभार्थी को पूरा राशन तौल कर दे दिया जाएगा।
ई-वेइंग मशीनें अगले माह से जिले की सभी उचित दर दुकानों पर लगा दी जाएंगी। इससे कोटेदार घटतौली नहीं कर सकेंगे। लोगों के हित में सरकार की अच्छी पहल है।- ओमहरि उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी
आंकड़े एक नजर में
जिलें में उचित दर दुकानों की संख्या - 1358
कुल शहरी लाभार्थियों की संख्या- 374985
कुल ग्रामीण लाभार्थियों की संख्या- 1905808
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, रिपोर्ट दर्ज