Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत
बरेली, अमृत विचार। रेलवे ने कोहरे और ठंड की वजह से कई ट्रेनों के निरस्त तो कुछ को आंशिक निरस्त करने की घोषणा की थी। इसके तहत त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन भी आंशिक निरस्त किया गया था। मंगलवार और शनिवार को चलने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस का गुरुवार को भी जंक्शन से रवाना किया गया। इसके अलावा बुधवार को चलने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस शुक्रवार को भी चलाने की बात कही जा रही है।
डेढ़ घंटे की देरी से चली इंटरसिटी एक्सप्रेस, ठंड में ठिठुरे यात्री
बरेली जंक्शन से गुरुवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई। ऐसे में ठंड में यात्री परेशान हो गए। इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से जंक्शन पर आई।
बुधवार रात में नई दिल्ली से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14316 काफी देर से आई। इसके बाद ट्रेन की सफाई और मेंटीनेंस कराने में छह घंटे का समय लगा। इस वजह से गुरुवार को सुबह 4.55 बजे बरेली से नई दिल्ली जाने वाली 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म डेढ़ घंटे की देरी से 6.25 बजे चली। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री ठंड में परेशान होते रहे।
सुबह से शाम तक हुआ प्लेटफार्म पर काम
जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैक पर काम किया गया। जेसीबी लगाकर पहले ट्रैक को तोड़ा गया और इसके बाद यहां सीमेंट के स्लीपर लगाए गए। इस दौरान प्लेटफार्म एक पर आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, काठगोदाम लखनऊ और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दो नंबर प्लेटफार्म से रवाना की गईं। इससे यात्रियों को कुछ असुविधा भी हुई।
यह भी पढ़ें- Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल