मासूम का क्या कसूर: इतनी बेरहमी से गला रेतकर की नृशंस हत्या… बदहवास मां बोली- भगवान भी उसको माफ नहीं करेंगे
कानपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर छात्र की नृशंस हत्या की गई थी।

कानपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर छात्र की नृशंस हत्या की गई थी। घटना के बाद से ही मां का रो-रोकर बुरा हाल। हत्याकांड के खुलासें के पुलिस ने चार टीमें बनाई।
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र से लापता हुए 12 वर्षीय छात्र वरुण की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद शव को बंबा में फेंक दिया गया था। गुरुवार को पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। केपीएम के डॉक्टर रमेश कुमार और डॉक्टर मनोज कुमार राव ने पैनल और वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।
रिपोर्ट में वरुण का शव पांच से छह दिन पुराना बताया। कहा कि जिस दिन वरुण घर से निकला उसी दिन उसे मौत के घाट उतार दिया गया होगा। हत्या में उसकी श्वास नली कट गई, जिससे खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हत्याकांड के खुलासे को डीसीपी ने चार टीमें गठित की हैं।
परिवार में छिपा है हत्या का राज
शव मिलने के 24 घंटे बाद तक हुई पुलिस की जांच के अनुसार परिवार का कोई बड़ा विवाद किसी से नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार के किसी सदस्य को वरुण ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या की कोई और मजबूत वजह पुलिस के सामने नहीं आ रही है। कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया गया है, जिससे हत्या की कड़ी सुलझाने में पुलिस को मदद मिल रही है। गुरुवार को परिवार वाले शव लेकर अपने मूल निवास फतेहपुर को रवाना हो गए।
सेन पश्चिम पारा के स्वर्ण जयंती विहार निवासी मनोज गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र वरुण गुप्ता क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। मां ममता और बड़ी बहन खुशी ने बुधवार को सनिगवां बंबा नाले में पुलिस की सूचना पर पहुंचकर शिनाख्त की थी। मां ने पुलिस को बताया था कि उसके पति शराब के लती है। इसलिए वह पिछले चार वर्ष से किराए पर अलग रहती हैं। वह काम करके अपने बच्चों को पालती है।
बताया था कि उनका बेटा चार जनवरी की शाम को नमकीन लेने की बात कहकर निकला था। इसके बाद रात तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने काफी जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद नौ जनवरी को थाने पहुंचकर अपहरण की अज्ञात में एफआईआर दर्ज कराई। वह लगातार काम से खाली होने के बाद थाने पहुंचकर पुलिस से बेटे को ढूंढने के लिए कह रही थीं, लेकिन पुलिस तलाश की बात ही कहती रही थी।
शव मिलने के बाद चीख पुकार मच गई। इस संबंध में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की हत्या की पुष्टि हुई है। हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
बड़ी बर्बरतापूर्वक मार डालिन
हमरे बच्चा का कौना का बिगाड़िस राहे कि इतनी बुरी तरह ओका हत्यारे मार डारिन। कौना नुकीली चीज से कलेजे के टुकड़े के गला काट दीन। ओ राहे कितना बड़ा कि कोई ओसे कोई दुश्मनी निकालिस। भगवान भी ओका कभी माफ नहीं करिहें। कौन हाथ से गला काटिन हुईंहैं जो कांपे न होई। इस पर साथ आई महिला पुलिस कर्मी ने उसे सांत्वना दी।
ये भी पढ़ें- Banda में SP ने कई चौकी प्रभारियों सहित ढाई दर्जन एसआई के बदले कार्यक्षेत्र, यहां देखें- पूरी लिस्ट