औरैया में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही करवा रहे बच्चों का भविष्य चौपट; मजदूरी करते नौनिहालों का Video वायरल

औरैया में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही करवा रहे बच्चों का भविष्य चौपट; मजदूरी करते नौनिहालों का Video वायरल

औरैया, अछल्दा, अमृत विचार। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक ही छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे है। सरकारी स्कूल में चल रहे निमार्ण कार्य मे स्कूली बच्चो से बंबा से पानी भरवाकर स्कूल तक पहुंचा रहे है, पढ़ाई की जगह बच्चों से विभिन्न प्रकार के काम करवाए जा रहे है। इस मामले के स्कूल से जुड़े कर्मी ने वीडियो भी बनाया लेकिन स्कूल के शिक्षक ने मोबाइल छीन लिया और मारपीट कर दी।

विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरई मजरा पूर्वा बघन के प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को सुबह 11 बजे स्कूल के कमरे में जमीन पर मिस्त्री घोटा पलस्तर का निमार्ण कार्य कर रहे थे। वहीं, सीमेंट-मौरंग का मसाला बनाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नौनिहालों को पानी भरने के लिए स्कूल के पास बने बंबे से पानी भरने के लिए आधा दर्जन से अधिक बच्चो को भेज दिया गया।

वहीं गांव के पास ने देखा नौनिहालो को बंबा से पानी भरते देखा तो इसकी वीडियो बनानी की कोशिश की तो शिक्षक ने मोबाइल को छीन लिया और बीडीओ बनाने वाले के साथ मारपीट कर दी। विद्यालय बच्चों के लिए दिक्कत है। सरकार के कड़े आदेश के बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। 

विद्यालय में अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चे समय पर पहुंचते है। लेकिन स्कूल के शिक्षक की घिनोनी करतूत देखने को मिली। बच्चों से स्कूल में मिट्टी एवं ईंटा और पानी ढोने का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने GSVSS PGI का किया निरीक्षण; ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण को देखा...

ताजा समाचार

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन