संभल : महायज्ञ में आहुतियां देकर की विश्व कल्याण की कामना, भजनों से माहौल हुआ भक्तिमय

संभल,अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से संभल के गांव खिरनी में स्थित कृष्णा कोल्ड स्टोरेज में 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां प्रदान की। श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में आहुतियां देते हुए विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।
शुक्रवार को सुबह महायज्ञ में आहुतियां देने के लिए क्षेत्र के गांव सौंधन मोहम्मदपुर, अझरा, खिरनी, अमावती, शकरपुर, लधनपुर आदि से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की।
इस बीच गूंज रहे मंत्रों और भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। यहां प्रवचन सुनने के लिए भी श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया। इस दौरान उमेश्वर, देशमुख, नेतराम सिंह, केवी सिंह यादव, रामगोपाल, हरपाल, बनवारी सिंह, चंद्रपाल सिंह, नेपाल सिंह, जयपाल सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : संभल : इस बार 15 जनवरी को मनेगी मकर संक्रांति, शुरु होंगे मांगलिक कार्य